Maharajganj

डीआरएम वाराणसी ने किया सिसवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने बुधवार को सिसवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस बीच व्यापारियों ने डीआरएम से ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं की मांग की।  डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक कक्ष, टिकट खिड़की, प्लेटफॉर्म, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यातायात सुरक्षा माह अभियान के तहत स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर बने शौचालय में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्टेशन मास्टर व आईओवडब्लू को साफ सफाई हेतु निर्देश दिया। इस बीच उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रमोद जायसवाल, जयप्रकाश भालोटिया, योगेश जायसवाल आदि व्यापारियों ने डीआरएम से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव तथा सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर एडीआरएम राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक एके सिंह, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर कर्षण आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज